जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। वैश्य समाज गाजियाबाद ने कोरोना काल में सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। समाज से जुडे लोग एकजुट होकर समाजसेवा के कार्य में लगे हैं। संस्था के नीरज गर्ग नेबताया कि आज जब गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा प्रदेश कोरोना से जूझ रहा है तो वैश्य समाज एकजुट होकर समाज सेवा का कार्य कर रहा है। समाज के लोग वैशाली,वसुंधरा, इंदिरापुरम, राजनगर एक्सटेंशन, राजनगर, कविनगर, शास्त्री नगर या किसी अन्य
कालोनी में रहते हों, सभी ने एकजुट होकर इस महामारी का सामना करने के लिए अपना तन मन धन लगा दिया है।
राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल, अंजुल अग्रवाल, दिनेश गोयल,नानक चंद, महेश चंद हापुड़ वाले, अनिल गर्ग कजारिया टाइल वाले, सुभाष गर्ग, अनिल अग्रवाल सांवरिया, डॉक्टर सपना बंसल, देवेंद्र हितकारी, सुनील वार्ष्णेय, सीमा गोयल, प्रदीप गुप्ता, अनिल जैन, रामेश्वर दयाल वार्ष्णेय, लक्ष्मी नारायण, के पी गुप्ता आदि का इसमें सराहनीय सहयोग है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार समाज के लोग एकजुट होकर वैश्य समाज गाजियाबाद के साथ समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं?
उससे महाराज अग्रसेन बहुत खुश होंगे। उनका सपना वैश्य समाज के पांच करोड़ लोगों को एक मंच पर लाने का है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से प्रार्थना की कि संकट की इस घडी में लोगों की सेवा के लिए आगे आएं। हम वैश्य समाज के लोगों के पास धन संपदा के साथ-साथ बौद्धिक संपदा भी है, जिससे हम समाज के लोगों की ठीक प्रकार से सेवा कर सकते हैं।