जनसागर टुडे संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद : कोरोना काल में जब पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है ऐसे ऐसे में विभिन्न मित्र देशों द्वारा भारत को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ऐसे में एनडीआरएफ विदेशों से प्राप्त ऑक्सिजन प्लांटों को आवश्यक स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाने तथा स्थापित करवाने में आवश्यक सहायता प्रदान कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इस कड़ी में 5 मई को अमेरिका से मेडिकल सहायता के तौर पर भारत को एक ऑक्सीजन प्लांट प्राप्त हुआ जिसे पहले ईएसआईसी अस्पताल ओखला दिल्ली में लगाया जाना था। परंतु बाद में इस प्लांट को ईएसआईसी झिलमिल नई दिल्ली में स्थापित करने का फैसला लिया गया।
इसी क्रम में दिनांक 9 मई को इस प्लांट को ईएसआईसी झिलमिल में एनडीआरएफ द्वारा स्थापित करवा दिया गया है। यह प्लांट 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन तैयार करने की क्षमता रखता है जो कि 40 बेड के अस्पताल के लिए पर्याप्त है।