जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : शनिवार को एसपी देहात , नगर स्वास्थ्य अधिकारी और प्रभारी अधिकारी इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम के द्वारा प्रताप विहार स्थित अलोकी हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । मरीज को रेमडेसिवीर बाहर से लाने की शिकायत पर ये छापा मारा गया था । हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर और रेमडेसिवर के डिस्ट्रीब्यूशन के रिकॉर्ड्स चेक किए गए ।
आज कुल 12 वायल्स प्राप्त हुए लेकिन जिस मरीज के तीमारदार को बाहर से लाने के लिए बोला गया था उसको नहीं बताया गया कि इंजेक्शन स्टॉक में आ चुके हैं । रिकॉर्ड्स में भी काफी कमियां मिलीं , एक मरीज की फाइल में रेमडेसिविर नही लिखा है
उसको भी Remdesivir दिया गया । और जिसको लिखा है उसको नहीं दिया जा रहा है । टीम द्वारा सुनिश्चित किया गया की शिकायतकर्ता के मरीज को तत्काल remdesivir लगाया जाए । हॉस्पिटल की कमियों की विस्तृत रिपोर्ट हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी ।