जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा । कोरोना महामारी के दौरान बढ़ती पाजिटिविटी दर के कारण समाज में नकारात्मकता फैली हुई है , ऐसे में देश को सकारात्मक बनाने के कई प्रयास किये जा रहे हैं , ऐसा ही एक प्रयास सेवा धर्म नाम की एक सामाजिक संस्था कर रही है जिसमें मूल रूप से दिल्ली जिला एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शामिल हैं ,
वेबिनार आदि के माध्यम से ऑनलाइन बातचीत , मुद्दों पर चर्चा , सकारत्मक बने रहने के उपाय , कानून की शिक्षा , ट्रेनिंग आदि से लोगों के होंसले बुलंद करने की इस कोशिश में आज नोएडा के समाजसेवी रंजन तोमर को विशेष रूप से सूचना का अधिकार विषय पर जानकारी एवं ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।इस दौरान रंजन तोमर ने आरटीआई कानून का इतिहास , किस प्रकार से आरटीआई लगाई जा सकती है ,
कैसे प्रथम अपील एवं द्वितीय अपील लगाई जा सकती है इन बातों से सबंधित विचार सामने रखे , इसके आलावा कैसे वह और उनकी टीम नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के माध्यम से बदलाव लाने की कोशिश कर रही है ,इस पर भी प्रकाश डाला।सेवा धर्म संस्था के संस्थापक अधिवक्ता सुमित भारद्वाज ने श्री तोमर का आभार जताते हुए कहा के इस कार्यक्रम से न ही केवल सकारात्मकता बढ़ी है अपितु लोगों को जानकारी और आरटीआई के बारे में ट्रेनिंग भी प्राप्त हुई है।
इस दौरान उपस्थित श्रोताओं ने कहा के ट्रेनिंग कार्यक्रम बेहद रोचक रहा , बड़े आसान शब्दों में आरटीआई के बारे में जानकारी दी गई , इसके आलावा अंत में कई अधिवक्ताओं ने प्रथम अपील , द्वितीय अपील , जवाब या गलत जवाब आने पर अपने सवाल रखे जिनका रंजन तोमर ने जवाब दिया।
रंजन तोमर ने सेवा धर्म संस्था का आभार जताया जिन्होंने ऐसे मुश्किल समय में सकारात्मकता के प्रयास जारी रखे हैं। इस दौरान नॉएडा की समाजसेवी संस्थाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें नारी प्रगति संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी त्यागी , एक्टिव सिटीजन ग्रुप से समाजसेवी अलोक सिंह , सेवन एक्स संस्था से श्रेया शर्मा , अट्टा समिति अध्यक्ष विकास अवाना समेत बढ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।