जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव ने रविवार को बताया कि जैसा की हर बार वार्ड 39 की थर्ड एफ नेहरू नगर की आरडब्ल्यूए कुछ न कुछ नया करने की दिशा में अग्रसर रहती है, इस बार भी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजीव जिंदल ने अपनी कार्यकारिणी एवं महिला विंग की कल्चरल कमेटी के साथ मिलकर मातृत्व दिवस पर एक नई पहल की। उन्होंने अपनी सोसायटी की 16 घरों की 24 लड़कियों से अपने नेहरू पार्क में 16 पेड़ लगवाए।
इसके लिए आरडब्ल्यूए ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बहुत ही व्यवस्थित तरीके से क्रमानुसार एक एक परिवार की बेटियो को पार्क में बुलाया और उनका डंडी से बिना हाथ लगाए तिलक लगा कर स्वागत किया तथा उनसे प्रक्षारोपण कराया। यह सारा कार्य मात्र 1 घंटे में सम्पन्न हो गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान स्पीकर पर मां के गाने बजते रहे। जिससे बहुत ही सुंदर माहोल बन गया और सभी निवासियों ने अपने घरों से ही इसका आनंद लिया। इस वृक्षारोपण की एक और खास बात आरडब्ल्यूए अध्यक्ष न बताई कि ये 16 बिलकुल एक से पोधे लगाए है,
जिनकी देखभाल उन्हें लगाने वाली बेटियां ही करेंगी और अगले साल मदर्स डे पर ही जो पौधे सबसे अच्छा बड़ रहे होंगे उन्हें लगाने वाली बेटियो को इनाम भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रिशा, रावी,श्यामी,प्रांजलि, मुस्कान, निष्ठा,श्रृष्टि, श्रुति,प्रिया,श्रेया, प्रणया,दात्री,सिद्धि,अविका,नव्या, ईशा,अनिका, सलोनी,जानवी,महक,गौरी,मानसी,अनुष्का एवं आशिता ने वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड 39 के पार्षद हिमांशु लव जी ने एक बेटी से वृक्षारोपण करा कर किया।
इस काम में इनकी मदद के लिए आरडब्ल्यूए के अधिकारी राजीव जिंदल, अजय शर्मा, नवनीत वर्मा , संजय अग्रवाल, नितिन वेद, रमन पृत्थी स्लाहकार मंडल से आर के चिब्बर, एस के अग्रवाल एवं ए के त्यागी थे एवं कल्चरल कमेटी से नवरतन बाला, निमेष त्यागी, कनिका, गुरप्रीत एवं रितिका अलग अलग समय पर बच्चो के साथ उपस्थित थे।