जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र में दो बिल्डर भाइयों द्वारा फ्लैट बेचने के नाम पर सेक्शन ऑफिसर से 30 लाख 59 हजार रुपए ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सेक्शन ऑफिसर ने दो फ्लैट पत्नी के नाम बुक किए थे। बिल्डर भाइयों ने न तो फ्लैट दिए और न ही रकम वापस की। इस संबंध में आरोपी बिल्डरों के खिलाफ कविनगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में लगी है। दिल्ली की गोल मार्केट सेक्टर-4 में रहने वाले संजय कुमार साहू दिल्ली में स्थित मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में सेक्शन ऑफिसर हैं।
उन्होंने बताया कि एनएच-9 पर दो बिल्डर भाई अखिलेश चौहान और अनिल चौहान मॉडर्न हाईटस के नाम से वर्ष 2014 में सोसाइटी का निर्माण कार्य कर रहे थे। जिनकी फर्म मैसर्स अरवंश इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से थी। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में दो फ्लैट अपनी पत्नी संजीवनी साहू के नाम से बुक किए थे। जिनकी एवज में 30 लाख 59 हजार रुपए दिए गए थे। तय समय पर उन्हें फ्लैट नहीं मिले और बाद में बिल्डर भाई सोसाइटी के अंदर खोले गए अपने ऑफिसर को बंद करके रफूचक्कर हो गए। मोबाइल मिलाने पर दोनों का स्विच ऑफ मिला।
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उनकी मुलाकात बिल्डर भाइयों के अकाउंटेंट से हुई। जिसने उन्हें बिल्डर भाइयों से मिलवाया। इस पर बिल्डर भाइयों ने कहा कि उनसे गलती हुई है और वह अब कविनगर में ही एक विला बना रहे हैं। जिसे वह उन्हें दे देंगे और बैठकर हिसाब किताब कर लिया जाएगा।
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद भी बिल्डर भाइयों ने उन्हें विला नहीं दिया, जबकि एग्रीमेंट हुआ था। जिसमें लिखा हुआ है कि अगर समय पर विला नहीं दिया गया तो ली गई रकम ब्याज समेत दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी दोनों बिल्डर भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।