जनसागर ट्ठडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते नोएडा के सेक्टर-94ए स्थित अंतिम निवास में लोग बड़ी परेशानियों के बाद अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करवा रहे थे।जिनके एवज में उनको करीब तीन हजार खर्च करने पड़ रहे थे।लेकिन अब नोएडा प्राधिकरण की पहल के बाद अब लोगों का अंतिम संस्कार मुफ्त में होगा और इसका खर्चा स्वंय नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा।आपको बता दे कि इस अंतिम निवास का संचालन लोक मंच संस्था करती है।जिसका वह पैसे ले रही थी।
पैसों की पर्ची कटाने के लिए लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही थी, जिसमें एक से दों घंटे तक लग रहे थे।अब लोगों को पैसे नहीं देने पड़ेंगे।बताते चले कि अभी तक यहां पर सीएनजी के जरिए अंतिम संस्कार किए जाने पर 2300 और लकड़ी के जरिए होने पर 3 हजार रुपए लग रहे थे।यह सिर्फ कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों के लिए सुविधा है।
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल ने बताया कि अब यहां जिन लोगों का अंतिम संस्कार होगा, उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।पूरा पैसा नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा।अगर कोई पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत प्रबंधक रूप वशिष्ठ 9205691600 के फोन नंबर पर कर सकते हैं।