Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादकोविड-19 के शासनादेश को पालन कराने में थाना टीला मोड पुलिस असमर्थ

कोविड-19 के शासनादेश को पालन कराने में थाना टीला मोड पुलिस असमर्थ

साहिबाबाद। कोविड महामारी भयावह रूप ले चुकी है इसे देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन किया है। इसके बाद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं शनिवार को गरिमा गार्डन में दुकानें खुली रही लोगों ने खूब आवागमन किया। थाना टीला मोड़ पुलिस मुक दर्शक बनी मौजूद रही। लॉकडाउन का लोग पालन नहीं कर रहे हैं और थाना टीला मोड़ पुलिस इसका कड़ाई से पालन कराने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।

इससे आम दिनों की तरह सड़क चहल पहल दिख रही है।जब इसके बारे में सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज जोगिंदर मलिक से बात की तो हवाला देते हुए उन्होंने पुलिसकर्मी की अपर्याप्त होने के कारण बताया। अभी तक पुलिस चुनाव में व्यस्त होने की बात कहती थी लेकिन अब सारा फोर्स थानों में मौजूद है इसके बाद ही पुलिस लापरवाही कर रहे है।

शनिवार एवं रविवार को पूरे दिन लोगों का बगैर मास्क के आवागमन होता रहा। फल सब्जी परचून जनरल स्टोर मोबाइल की दुकानें खुली रही लोग भीड़ लगाकर खरीदारी करते रहे। कोविड-19 को लेकर 8 मई को जिला मजिस्ट्रेट ने दुकानों को खोलने के लिए समय सुनिश्चित किया था एवं आदेश का उल्लंघन व बिना मास्क के घरों से बाहर निकलने पर चालान करने का आदेश दिया था।

लेकिन जमीनी स्तर पर पुलिस आदेश का पालन कराते कहीं नजर नहीं आए। वही बच्चों को लेकर कई परिवार यात्रा करते देखें गए। वहीं ऑटो टेंपो चालक खूब सवारियां धो रहे हैं उन पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रहे हैं। ऑटो व रिक्शा मैं क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर चलते हैं जिससेेे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img