जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : व्यापारी नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंडित अशोक भारतीय ने कहा कि डीआरडीओ के भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा 2 डीजी दवा जो कोरोना पर सफलता से निजात दिलाने का काम कर रही है इस महान सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं बधाई देते हुए कोरोना मरीजों को आंख बंद कर दोनों हाथों से लूट रहे प्राइवेट अस्पतालों को खुली चेतावनी गजप्रस्थ में कोरोना पेशेंट के सम्मान मेंराष्ट्रीय व्यापार मंडल पंडितअशोक भारतीय मैदान में ना बंदूक की गोली से ना तलवार की धार से राष्ट्रीय व्यापार मंडल पंडित अशोक भारतीय डरता है |
तो केवल परवरदिगार से प्राइवेट अस्पताल सरकार द्वारा निर्धारित चार्ज ही वसूले तथा राक्षस की बजाय देवदूत बनकर मानवीय चेहरा पेश करें और कोरोना काल मैं जनता का सहयोग करें मैं पंडित अशोक भारतीय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कोरोना पीड़ितों का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करूंगा मातर्दिवस भारतीय संस्कृति में हर दिन मां दिवस होता है पश्चिमी सभ्यता के इस मात्र दिवस अवसर पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने भारत माता के दुश्मनों को बेनकाब करने का संकल्प लिया हम प्रशासन को बता देना चाहते हैं|
कि राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने छ़ह समाजसेवियों की एक कमेटी बनाई है जिसमें बाल किशन गुप्ता संजय गोयल संदीप त्यागी रसम वीरेंद्र कंडेरे राजेश वर्मा व कमल शर्मा शामिल हैं यह कमेटी किसी भी प्राइवेट अस्पताल में उत्पीड़न की जांच किसी भी समय पर कर सकती है |
यदि कोई शोषण करता पाया गया तो उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा जो प्राइवेट अस्पताल ठीक कार्य करेंगे उन्हें गजप्रस्थ रत्न की उपाधि से सम्मानित करने का काम भी राष्ट्रीय व्यापार मंडल अशोक भारतीय द्वारा किया जाएगा।राष्ट्रीय व्यापार मंडल की टीम ऐम्बुलेंस पर नाजायज वसूली ऑक्सीजन जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी का काम करने वालों का पूर्णतया विरोध करेगी कोई भी कोरोना मरीज यदि प्राइवेट अस्पताल के उत्पीड़न का शिकार है|
तो वह 93508 30601 पंडित अशोक भारतीय पर संपर्क करके दस्तावेज सबूतों के साथ शिकायत दर्ज करा सकते हैं। घर पर ही रहकर अपने त्योहार मनाने पूजा कर रहे देशवासियों को पंडित अशोक भारतीय की बधाई तथा कृपया एक बात और नोट कर लें अस्पताल जाने से बचने के लिए गर्म पानी और s.m.s. (सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सेनीटाइजर) का स्वयं इस्तेमाल करें अपने पड़ोसियों को भी करवाएं अपने मोहल्ले वालों को भी करवाएं और अपने जनपद गजप्रस्थ वालों को भी कराएं और कोरोना वायरस को मार भगाएं।