जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) इसबार सोमवार (10 मई) को मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. दीपक ओहरी की ओर से इस संबंध में जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। सीएमओ की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है
कि 9 मई को रविवार होने के कारण इस दिवस का आयोजन 10 मई सोमवार को किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस गर्भवती को प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए हर माह की नौ तारीख को मनाया जाता है।
इसके तहत लाभार्थियों को जांच और दवा समेत प्रसव पूर्व देखभाल की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पीएमएसएमए की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी।
कोविड के कारण जिला अस्पताल सहित जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी सेवा स्थगित चल रही है, लेकिन गर्भवती की जरूरत को देखते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
दूसरी और तीसरी तिमाही की गर्भवती उस दिन अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अभियान का लाभ उठा सकती हैं। महिलाओं का आह्वान किया गया है कि वह स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक रूप से मास्क पहनकर ही पहुंचें, साथ ही उनके स्वास्थ्य केंद्र में प्रवेश करने पर हैंड वाश/सैनिटाइज कराया जाए।
पीएमएसएमए दिवस के तहत गर्भवती के गर्भ के द्वितीय और तृतीय त्रैमास में कम से कम एक बार स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में प्रसव पूर्व जांच करायी जाती है। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाली सभी गर्भवती के हिसाब से स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाती है ताकि एएनसी जांच शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जा सके।
सभी गर्भवती की ब्लड प्रेशर, वजन और रक्त व पेशाब की जांच भी आवश्यक रूप से की जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस बार सभी गर्भवती को एक साथ न बुलाया जाए तथा ग्रुप काउंसलिंग की जगह व्यक्तिगत काउंसलिंग की जाए।
शासन के निर्देशानुसार उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं का चिन्हीकरण, उपचार एवं नियमित फालोअप तथा संस्थागत प्रसव यथावत जारी रहेगा।