Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडावरिष्ठ पत्रकार सुरेश नारायण सिंह का निधन पर मीडिया जगत में छायी...

वरिष्ठ पत्रकार सुरेश नारायण सिंह का निधन पर मीडिया जगत में छायी शोक की लहर

जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना

नोएडा । देश और विदेश की राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर गहरी पकड़ रखने वाले भारत के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश नारायण सिंह का आज कोराना से संक्रमण की वजह से निधन हो गया।उनका कई दिनों से ग्रेटर नोएडा के जीम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था।वरिष्ठ पत्रकार के निधन से पूरे मीडिया व राजनीति जगत में शोक की लहर छा गई।सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े नेताओं तथा पत्रकारों और समाज के संभ्रांत लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दे कि 74 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण ग्रेटर नोएडा में स्थित संवाद अपार्टमेंट में रहते थे। उनकी दो बेटी एक बेटा है।उनको कुछ दिनों पहले कोरोना संस्करण हो गया था जिसकी वजह से उपचार के लिए उन्हें ग्रेटर नोएडा की जिम्स संस्थान में भर्ती कराया गया।

कुछ दिन पूर्व मुंबई से आये एक व्यक्ति ने उन्हें प्लाज्मा डोनेट किया था।उपचार के दौरान उनकी स्थिति ठीक हो रही थी।लेकिन आज तड़के उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके कारण उनका देहांत हो गया।वरिष्ठ पत्रकार की मौत के बाद पूरे मीडिया तथा राजनीतिक जगत में शोक व्याप्त है।शेष नारायण सिंह को देश की कई बड़े पत्रकार व नेता अपना आदर्श मानते थे।पत्रकारिता जगत में उनकी एक अलग छवि थी वह देश और विदेश की राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी थे।

शेष नारायण देश की एक बड़े अखबारों में संपादक के तौर पर काम कर चुके हैं तथा अभी भी कई बड़े समाचार पत्रों में अपना कॉलम लिखते थे।देश का कोई गंभीर मुद्दा हो या राजनीतिक विश्लेषण पत्रकारिता के संत शेष नारायण सिंह टीवी चैनलों पर अपनी बेबाक राय रखते थे।

टीवी चैनलों में उनको अपने चैनल पर बुलाने की होड़ लगी रहती थी।वह पीत पत्रकारिता से काफी दूर थे। उन्होंने कभी भी अपने स्वाभिमान तथा पत्रकारिता के पेशे से समझौता नहीं किया यही कारण है कि आज पीत पत्रकारिता करने वाले लोग उनसे दूर है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img