पार्षद ने इसी क्रम में पेड़ पौधों को लगाने की की अपील
जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद : नगर निगम वार्ड नंबर 64 के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वार्ड 64 गरिमा गार्डन के लक्ष्मण गार्डन इरशाद गार्डन मेन बाजार सी ब्लॉक ई ब्लॉक बी ब्लॉक में सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया
इसी दौरान पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने यह भी बताया कि अब हमें सभी को यह समझना जरूर होगा कि पेड़ पौधों का जीवन में क्या महत्व है अपने घर आंगन या गली में कहीं भी खाली जगहों पर पेड़ अवश्य लगाएं और उनकी देखभाल रखरखाव वैसे ही रखें जैसे बच्चों की रखी जाती है
तेजपाल सिंह राणा ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए शायद ऑक्सीजन नहीं मिल पाए इसलिए अगर हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो सभी लोगों को बरसात के मौसम में पेड़ पौधे जरूर लगानी चाहिए तेजपाल सिंह राणा ने यह भी बताया कि बरसात के मौसम में जामुन एवं आम का सीजन होता है
कोई भी व्यक्ति अगर बाजार से जामुनिया आम खरीद कर लाता है तो उनकी गुठलियों को इधर उधर या कूड़े में ना फेंके खाली स्थान पर उन गुठलियों को डाल दें जो पौधा बनकर एक ऑक्सीजन देने का कार्य करेगी अन्यथा अगर आप खाली स्थान पर नहीं डाल सकते तो अगर आप बाहर कहीं घूमने के लिए जा रहे हैं तो उन गुठलियों को सड़क के किनारे डाल दें ऐसे करने से पेड़ अधिक होंगे