जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकार द्वारा हॉस्पिटल निर्माण के लिए आवंटित की गई जमीन पर हॉस्पिटल निर्माण कराने की मांग की है।
पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि लाइन पार क्षेत्र प्रताप विहार सेक्टर-12 स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय धर्मार्थ चिकित्सालय के नाम पर 30 वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा संस्था को हॉस्पिटल निर्माण के लिए जमीन आवंटित की गई थी।
जिसका शिलान्यास तत्कालीन प्रदेश के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह द्वारा किया गया था। परंतु पूर्व में उक्त जमीन पर संस्था के द्वारा केशव इंस्टिट्यूट के नाम से एक कॉलेज का संचालन किया जाता रहा था,परंतु स्थानीय लोगों के विरोध करने पर उसका संचालन बंद कर दिया गया तथा हॉस्पिटल के नाम पर उक्त जमीन पर संस्था के द्वारा मात्र एक डिस्पेंसरी का संचालन किया जा रहा है।
10 लाख से भी अधिक की आबादी वाला लाइनपार क्षेत्र जहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा समय-समय पर सरकारी हॉस्पिटल निर्माण की मांग उठती रही है। वर्तमान में प्रदेश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी को देखते हुए उक्त जमीन को संस्था से वापस लेकर सरकार द्वारा क्षेत्र के लिए सरकारी हॉस्पिटल का निर्माण कराकर स्थानीय लोगों की मांग पूरी की जाए