जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। पश्चिम बंगाल में हुई हत्या के विरोध में भाजपा पूरे देश में धरने एवं प्रदर्शन कर रही है। लॉकडाउन एवं करोना के कारन आज का धरना सार्वजनिक रूप से ना करके वर्चुअल किया गया। जलालाबाद मंडल के धरने पर मुख्य वक्ता बलदेव राज शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग लेते हुए उपस्थित सभी कार्यकतार्ओं को बतलाया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणामों के बाद भाजपा कार्यकतार्ओं पर जानलेवा हमले घरों में लूटपाट भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ एवं आग लगाई भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों के घरों पर तोड़फोड़ करी दुकानें लूटी और इस गुंडागर्दी में 14 भाजपा कार्यकर्ता को बेरहमी से मार मार कर हत्या कर दी कई कार्यकर्ता जख्मी हुए
महिलाओं को भी घसीट घसीट कर मारा गया और कुछ घटनाएं बलात्कार की भी हुई इतनी गुंडागर्दी के पश्चात भी अभी तक बंगाल की ममता सरकार ने एक भी गिरफ्तारी नहीं की हत्यारे सरेआम घूम रहे हैं हमारी मांग है कि दोषियों को पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस करोना काल एवं लॉकडाउन के कारण सभी कार्यकर्ता तख्ती बैनर के माध्यम से
अपने अपने घरों में रहकर इंटरनेट मीडिया पर विरोध प्रदर्शन करें। पिछले 2 दिन से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में थे उन्होंने पीड़ित परिवारों के घर जा जाकर परिवार जन से मिले और उन्हें यह विश्वास दिलवाया कि भाजपा पूरी तरह आपके साथ है
अध्यक्ष जी ने कहा ऐसा नंगा नाच पहले कभी नहीं देखा सुना था। देश बंटवारे के समय इसी प्रकार के अत्याचार और हत्या की गई थी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने के पीछे यह लगता है यह सब बंगाल सरकार के इशारे पर ही हुआ है। गृह मंत्रालय में और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी इसे बहुत ही गंभीरता से लिया है और बंगाल के राज्यपाल से फोन करके इस हिंसा पर चिंता जताई है। राज्यपाल महोदय ने तत्काल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा के प्रदेश में लॉयन आॅर्डर कंट्रोल करो और यह हत्याएं रुकवाओ।
हिंसा की आंच सुप्रीम तक भी पहुंच चुकी है दो याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में हिंसा को रोकने एवं जांच के लिए दायर की गई है। श्री शर्मा ने अंत में बंगाल में इस राजनैतिक हत्याओं में शहीद हुए सभी कार्यकतार्ओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी कार्यकतार्ओं ने 2 मिनट का मौन रखा और अपनी अपनी शोक संवेदना परिवार के प्रति प्रकट की यह कितनी अफसोस की बात है
कि टीएमसी के कार्यकर्ता की गुंडागर्दी से तंग आकर एवं डरकर बंगाल से लोग आसाम की तरफ घर बार छोड़कर जा रहे हैं और आसाम सरकार से शरण मांग रहे हैं इस कार्य की जितनी निंदा की जाए उतनी थोड़ी है।
इस वर्चुअल धरने में जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, जिला महामंत्री जितेंद्र किशोर चित्तौड़ा, कैप्टन विकास गुप्ता, जलालाबाद मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह चौधरी, नितिन मित्तल, मोहित गोयल, राजकुमार एवं मास्टर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने भी कार्यकतार्ओं को संबोधित किया। चौधरी राजेंद्र सिंह ने सभी कार्यकतार्ओं का धन्यवाद दिया