जनसागर टुडे संवाददाता
चौधरी अजित सिंह जी का 6 मई, सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर स्वर्गवास हो गया। कोरोना संक्रमित होने पर चौधरी साहब का उपचार गुड़गाँव में अस्पताल में किया जा रहा था। बीते दिनों में जब उनका स्वास्थ्य बिगड़ा, उन्हें ICU में वेंटिलेटर पर निर्भर रखा गया था। चौधरी साहब 8 बार सांसद रहे – 7 लोक सभा में और 1 बार वे राज्य सभा के सदस्य थे। 4 बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ।
पूर्व प्रधान मंत्री, चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा की विरासत को चौधरी अजित सिंह जी ने बखूबी सँभाला और देश के किसान-कमेरा वर्ग के नेता के रूप में उन्हें पहचाना गया। चौधरी अजित सिंह जी राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी भी निभा रहे थे। बीते दिनों में चौधरी साहब की सेहत को लेकर बहुत साथी, सहयोगी और उनके शुभचिंतक लगातार परिवार के सम्पर्क में रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में सभी के द्वारा दिया गया हौसला हमेशा याद रहेगा! साथ ही, चौधरी अजित सिंह जी के उपचार में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को भी मैं सेल्यूट करता हूं मगर लाख कोशिशों के बावजूद भी गरीब किसान मजदूर किसानों के सच्चे हमदर्द को हमने खो दिया है
इस किसान बिरादरी के लिए जो चौधरी साहब ने किया है उसके लिए हमारे पास शब्द कम है जिसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है उनके स्थान की शायद ही भरपाई हो ईश्वर से यही प्रार्थना है चौधरी साहब को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व उनके परिवार और चौधरी साहब के किसान परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है