आजमगढ़: जिले में सगड़ी तहसील के अजमतगढ़ विकास खंड के बनौरा मैनाथ पट्टी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामानंद यादव(56) वर्ष का गुरुवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। एक प्रत्याशी की मौत पर हुए पुर्नमतदान के दिन वह पोलिंग बूथ पर गश खाकर गिर गए थे।
उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया गया था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे जिले के साथ ही बनौरा मैथानपट्टी सीट के लिए नामांकन दाखिल हुए। 19 अप्रैल को मतदान होना था। तभी एक प्रत्याशी लक्षिराम यादव की भैंस के धक्के से घायल होने पर उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत के गांव में 29 अप्रैल को पुर्नमतदान कराया गया।
मतदान के दौरान ही पोलिंग बूथ पर प्रधान पद के प्रत्याशी रामानंद यादव गश खाकर गिर गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज चल रहा था। दो मई को हुई मतगणना में रामानंद यादव चुनाव जीत गए।