जनसागर टुडे संवाददाता प्रियंका शर्मा
नोएडा । नोएडा विधानसभा से विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने आज सेटर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई का दौरा कर यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाए। बैड ना होने की स्थिति में भी मरीजों को प्राथमिक उपचार अवश्य उपलध कराए जाए।
विधायक पंकज सिंह आज दोपहर सेटर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के निदेशक डॉ डीके गुप्ता एवं सीएमओ डॉटर दीपक ओहरी से यहां की चिकित्सा संबंधी सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को मिल रहे उपचार तथा यहां उपलध चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के पश्चात विधायक पंकज सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार उपलध कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने मे चिकित्सा कर्मियों की अहम भूमिका है, इसलिए संकट की घड़ी में वह अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।