किसी योग्य कुशल नेतृत्व के धनी को स्वास्थ्य मंत्री बनाया जाए
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : हिंदू सेना के महानगर अध्यक्ष विष्णु दीप गर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र विष्णु दीप गर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का धराशाई हो जाना 18+ वालो के लिए वेक्सीन का लगना प्रारम्भ न होना उन्होंने कहा कि जैसा कि आपको ज्ञात है|
कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वेक्सीन 18+ अभी लगनी शुरू नही हुई जिससे युवाओ में कोरोना से निपटने में भय का माहौल है साथ ही साथ उचित व्यवस्था न होने से हॉस्पिटल में आईसीयू बेड भी उपलब्ध नही है|
ऑक्सीजन के सिलिंडर न मिलने से स्थिति दयनीय है एम्बुलेंस का किराया भी अपनी मर्जी से कर्मियों द्वारा लूटा जा रहा है थोड़ी सी दूरी के लिए 50 किलोमीटर के लिए एक मित्र से 40 हज़ार मांगे गए सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजो के लिए जगह नही है प्राइवेट में इतनी डिमांड है कि एक दिन का 40 से 50 हज़ार रुपये प्रत्येक दिन का मांगा जा रहा है|
कल एक मित्र एक परिचित को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गया वहाँ उसे भर्ती करने के लिए 1 लाख मांग लिए रात्रि में एकदम 1 लाख का मध्यम वर्ग परिवार कहां से इंतज़ाम करता इसलिए मरीज को घर वापस ले गया आपके कोरोना की पहली वेव को बड़ी कुशलता से थाम लिया था पर आप दूसरी लहर रोक पाने में असमर्थ नज़र आ रहे है आपके स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग जी तो ऐसे समय मे सबसे ज्यादा निष्क्रिय साबित हुए है इसलिए आपसे अनुरोध है|
किसी योग्य कुशल नेतृत्व के धनी को स्वास्थ्य मंत्री बनाया जाए जो भाग दौड़ कर सके और गाजियाबाद के जनता के साथ के साथ प्रदेश की जनता को अपना समझकर कोरोना की रोकथाम कर सके साथ ही ऑक्सीजन एम्बुलेंस दवाई प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए निश्चित मूल्य उत्तर प्रदेश सरकार से तय हो नई गाइड लाइन बने !
एक और ध्यान देने योग्य बात 2022 में यूपी में इलेक्शन है और आपकी छवि को भारी नुकसान आपके निष्क्रिय मंत्रियों की वजह से हो चुका है आगे हम आपको द्वारा सीएम देखना चाहते है ऐसा न हो कि सपा बसपा में से कोई फिर राज करने आ जाये मेरे पत्र को गंभीरता से ले क्योंकि ये निश्चित होता हुआ मुझे अभी से नज़र आ रहा है|