जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : मुझे याद है कि जब मैं पहली बार राजनीतिक सफर शुरू करने जा रहा था तो मैंने दिल्ली जाकर चौधरी अजीत सिंह जी से मुलाकात करी थी और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करी थी चौधरी साहब सभी कार्यकर्ताओं से फोन से भी जुड़े रहते थे हमेशा मोटिवेशन वाली बात करते थे लगता नहीं था की 83, 84 साल के आदमी है आखिरी दम तक उनमें किसान सेवा के लिए देश सेवा के लिए जोश की कमी नहीं रही हमेशा अपनों के बीच मौजूद रहे… चौधरी साहब जैसे देश और किसान सेवक को कभी भुलाया नहीं जा सकता…
किसानों के लिए चौधरी साहब का सपना अभी भी अधूरा है अब सभी की जिम्मेदारी उसको पूरा करना!!!
भगवान उनको अपने चरणों में जगह दे
चौधरी अजीत सिंह अमर रहे
विशाल सिंह
महानगर अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन