जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में आरटी- पीसीआर जांच रिपोर्ट समय से नहीं मिलने के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है। सात से आठ दिनों में रिपोर्ट मिल रही है। इतने समय में संक्रमित की या तो तबीयत बिगड़ जाती है या मौत हो जाती है। एमएमजी अस्पताल में 10 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आने से पहले ही जान चली गई। जिले में जहां कोरोना के मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं, वहीं लोगों को अब जांच रिपोर्ट के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है।