Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादलोनी के एक और ऑटो चालक ने पेश की इमानदारी की मिसाल

लोनी के एक और ऑटो चालक ने पेश की इमानदारी की मिसाल

लोनी। जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर अपने गांव की तरफ रुख कर रहे हैं उसी के चलते कल 6 मई 2021 को मुन्ना आलम नाम का व्यक्ति जो पावी लोनी में रहता है l कल अपने गांव झारखंड जा रहे थे लोनी से ऑटो में बैठे, गलती से ऑटो में उनका सूटकेस (अटैची) छूट गया l जिसमे उनका कीमती सामान, महंगे कपड़े, ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और तकरीबन 3000 रुपए नगद थे l लेकिन लोनी के ईमानदार ऑटो चालक मोहम्मद शाहिद ने ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति द्वारा बनाया गया व्हाट्सएप ग्रुप में यह सूचना डाल दी कि उनके ऑटो में किसी सवारी का सूटकेस गलती से छूट गया है l

उससे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े सभी ऑटो चालकों ने अपने अपने स्तर से सवारी का पता लगाना शुरु कर दिया l लेकिन सवारी को न मालूम किसके माध्यम से ऑटो यूनियन के महासचिव मोहम्मद रिजवान का नंबर मिल गया l सवारी मुन्ना आलम ने रिजवान से बात कर अपने सूटकेस की ऑटो में छूटने की सूचना दी लेकिन तब तक सूटकेस की जानकारी महासचिव को व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा मिल गई थी l

महासचिव रिजवान ने सवारी मुन्ना आलम को खन्ना नगर गेट के पास बुलाया जहां समिति के कोषाध्यक्ष शद्दन सिद्दीकी की मौजूदगी में सवारी मुन्ना आलम को उनका सूटकेस वापस कर दिया गया। इसके बाद खुश होकर सवारी मुन्ना आलम ऑटो चालक मोहम्मद शाहिद और ऑटो यूनियन का दिल से धन्यवाद किया और खुशी जा इजहार करते हुए वापिस चला गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img