जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी की जा रही है। ऐसे पुलिस कप्तान जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी संक्रमण से बचाने में लगे है। इसी को लेकर पुलिस लाइन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
एसएसपी अमित पाठक ने बताया गुरुवार को पुलिस लाइन गाजियाबाद में सभी थानों के पुलिस कर्मियों को कार्यशाला में कोविड हेल्प डेस्क से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक थाने से 2 पुलिस कर्मियों को और कुल 44 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बुलाया गया ।
विभिन्न उपकरण जैसे की पल्स आॅक्सीमीटर थर्मल स्कैनर इत्यादि को सही तरीके से इस्तेमाल करने और उसकी रीडिंग सही तरीके से रिकॉर्ड करने का तरीका बताया गया। कोविड संक्रमण के लक्षणों और खतरों के बारे में भी बताया गया ।
जिन पुलिसकर्मियों की रीडिंग नॉर्मल से कम है या अन्य लक्षण हैं , तत्काल उनके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया। कोविड हेल्प डेस्क पर जो कर्मी हैं उनको मास्क , सैनिटाइजर , फेस शील्ड के इस्तेमाल करने के लिए बताया गया ।