पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आधार कार्ड अपटेड नही है, वह अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपटेड कराकर अपना नवीनीकरण कराये-उप श्रमायुक्त , उ0प्र0, गाजियाबाद राजेश मिश्रा
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : उप श्रमायुक्त , उ0प्र0, गाजियाबाद राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों को 1 मई 2021 से आयुष्मान मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उपलब्ध होगा। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित किया गया है,
जिसके समस्त लाभ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से समान है तथा लाभार्थियों को उन सभी चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी, जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध होगे। योजना का लाभ लेने के लिए बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य है। योजना के अन्तर्गत आबद्ध समस्त सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में कार्ड बनवाने का प्राविधान है।
इसके अतिरिक्त किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा आबद्ध चिकित्सालयों मे जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। किसी भी बीमारी की स्थिति में जब लाभार्थी को भर्ती होकर उपचार की आवश्यकता होगी, तो योजनान्तर्गत आबद्ध चिकित्सालय में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है
एवं निःशुल्क उपचार प्राप्त किया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोई शुःल्क नही देना होगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को आधार नम्बर, राशन कार्ड नम्बर तथा पंजीकृत मोबाईल नम्बर देना अनिवार्य होगा। सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील है कि जिन पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आधार कार्ड अपटेड नही है, वह अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपटेड कराकर अपना नवीनीकरण कराये।