जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर ने इंसान को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यूपी सरकार नई गाइडलाइन जारी कर रही है। जबकि सुविधाएं ना के बराबर है। कालोनियों व सोसायटी आरडब्लूए ने प्रशासन से कोरोना कμर्यू के दौरान लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जरूरी चीजें लोगों तक पहुंचे इसके लिए सब्जी व अन्य जन उपयोगी चीजों को जनता तक पहुंचाने के लिए ठेली वालों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
जिससे लोगों को कोरोना के साथ महंगाई की मार से न जूझना पड़े। प्रताप विहार अंबेडकर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गौतम ने कहां कि एक तो आदमी कोरोना के खौफ के साए में जी रहा है ऊपर से कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राशन की भी दुकानों को बंद कर दिया गया।
उन्होंने कालोनियों की परचून की दुकानों को खोलने की मांग के साथ सब्जी विक्रेताओं को छूट देने की मांग की है। जिससे लोगों को जरूरी चीजें मुहैया हो सके और महंगाई की मार से न जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि आम आदमी इस दौरान बुरी तरह डरा सहमा है ऊपर से प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है
जिससे लोगों को जरूरी चीजें उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कॉलोनी की गली मोहल्लों में खुलने वाली परचून की दुकानों को भी पुलिस बंद करा देती है उन्होंने गली मोहल्लों की परचून की दुकानों को प्रशासन से खोले जाने की मांग की है।