जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : शिक्षाविद एवं समाजसेवी विजय कौशिक ने मंगलवार को न्यूज़ चैनल और न्यूज़पेपर वालों से निवेदन करते हुए कहा कि धधकती हुई चिताएं, मरीजों से भरे हॉस्पिटल, परेशान परिजन, सजी हुई अर्थी, दर दर भटकते परिजन, भूख से तड़पते राहगीर। आखिर यह सब दिखाकर जनता के दिल और दिमाग में डर क्यूँ बना रहे हैं
क्या जताना चाहते हैं हमारे न्यूज चैनल । महामारी है हम सबको पता है। आउट ऑफ कंट्रोल है यह भी सबको पता है। कृपया कर जन प्रतिनिधियों को सामाजिक सेवा के लिये उकसाइए, मजबूर कीजिए। कलम की ताकत से बड़े से बड़े सिंहासन हिल जाते है
अगर आप लोग जनप्रतिनिधियों से सवाल करेंगे तो शायद वो कुछ करने के लिए आगे आए और इस महामारी में जनता का साथ दे रिपोर्टिंग करिए ठीक हुए मरीजों का इंटरव्यू कराइए। ऑक्सीजन सिलेंडर कहां मिल रहा है
यह बताइए। प्लाज्मा डोनर्स का डेटाबेस बनाएं। किस हॉस्पिटल में बेड खाली है यह बताएं। एंबुलेंस सर्विस की डिटेल दें। सेवा करने के लिए प्रेरित कीजिए। कहां सुविधा उपलब्ध है उसकी जानकारी दीजिए। इतना डर का माहौल बना दिया जा रहा कि स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ता जा रहा है
आपकी कलम की शक्ति से मनोबल ऊंचा करिए आपके ऐसा करने से जनता का मानसिक संतुलन खराब होने से बचेगा समस्याओं का समाधान ढूंढे और निवारण करवाने में मदद करें। अपनी ताकत पहचानिए आगे आइए और सवाल कीजिए मरती हुई जनता को असहाय कर के सांसद मंत्री, विधायक कहा है इस बीमारी में जनता की क्या मदद की जा रही है