जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । हिन्दू सेना के महानगर अध्यक्ष विष्णुदीप गर्ग ने कहा कि कोरोना काल मे केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से फैल हो गई है। इस सम्बंध में उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हर तरफ जनता त्राहिमाम कर रही है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब किसी परिचित या किसी ख्याति प्राप्त व्यक्ति का अशुभ समाचार ना मिलता हो। आपके पास एक वर्ष का समय था फिर भी आपने कोई कारगर कदम नही उठाया जिससे जनता कोरोना को हरा सके। अत: आपसे अनुरोध है कि आॅक्सीजन और आॅक्सीमीटर और कोरोना से संबंधित दवाइयों का उत्पादन बढ़ाया जाए। जरूरी जगहों पर कोरोना पीड़ितों को बेड बेंटिलेटर की व्यवस्था की जाए और सभी उत्पादों को जीएसटी से मुक्त किया जाए।
साथ ही कोई भी अतिरिक्त टैक्स न लगे और 15 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाया जाए। पहले कोरोना की बीमारी शहर तक सीमित थी। अब गांव तक में पैर पसार गयी है। गाँव से भी अशुभ खबरे आने लगी है ।वहाँ के हॉस्पिटल व शमशान दोनो में ही जगह नहीं है। अभी भी समय है। कुछ कारगर कदम उठाकर कोरोना पर अंकुश लगाया जा सकता है, वरना कही ऐसा देर न हो जाये कि देश तो हो, मगर उसे चलाने के लिए व्यक्ति ही न हो।