जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को जहां बेड नहीं मिल रहे हैं और अस्पताल के चक्कर काट काट कर परेशान हैं ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गाजियाबाद द्वारा 50 बैठकर कोरोना चिकित्सा केंद्र की शुरूआत की है। कोरोना चिकित्सा केंद्र की शुरूआत नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में की गई है। कोरोना मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था है,
जिसमें से 20 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई रहेगी। जहां पर 24 घंटे नर्सिंग स्टाफ कोरोना पीड़ितों की देखभाल डॉक्टर की देखरेख में करेंगे पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था चिकित्सा केंद्र पर ही रहेगी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सभी सुविधा पूर्णतय निशुल्क रखी गई है।