हिंडन शमशान घाट पर
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। हिंडन शमशान घाट पर दाह संस्कार के लिए आने वालों लोगों के आर्थिक शोषण के आरोपों के बाद नगर निगम ने सख्त रूख अपनाते हुए यहां पर खुद लकड़ियों की व्यवस्था का फैसला लिया है। दरअसल, हिंडन शमशान घाट पर दाह संस्कार करने के नाम पर छह सौ रुपये प्रति कुंतल लकड़ी के दाम लिए जा रहे हैं।
पहले इसी शमशान घाट पर तीन कुंतल लकड़ी में अंतिम संस्कार किया जा रहा था। अब यहां परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए छह कुंतल लकड़ी का बिल थमाया जा रहा है। दूसरे सभी शमशान घाट पर छह सौ, साढ़े छह सौ और सात सौ रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से लकड़ी का रेट है। हिंडन शमशान घाट पर साढ़े सात सौ रुपये प्रति कुंतल तक लकड़ी के दाम वसूल किए जा रहे हैं।
ऐसे में अब निगम ने लोगों को राहत देने के लिए लकड़ी का एक ट्रक मंगाया है। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना से मरे लोगों के शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए भी लकड़ी देने में आनाकानी की जा रही थी। ऐसे में निगम को अब खुद ही लकड़ी का स्टॉक लगाना पड़ा। निगम ने अपने कर्मचारी को वहां तैनात किया ह