जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : आनंद सेवा समिति की अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी का ममता सिंह ने सोमवार को बताया कि जहां देश में इतनी बड़ी कोरोना महामारी चल रही है हर कोई अपने आप को बचाने में लगा है जवान हो या बुजुर्ग हो लेकिन ऐसी माहौल में ऐसी स्थिति में एक जो अपनी जान की परवाह न कर कर मेरे देश के सच्चे सिपाही सफाई कर्मचारी हमारी घरों की गंदगी साफ करने में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं
जहां इस वक्त शहर के बड़े से बड़े अधिकारी नेता लोग भी अपने आप को कोविड-से बचने के लिए छुट्टी लेकर अपने बच्चों के पास चले गए सभी अधिकारी जान बचाने में अपनी लगे हैं लेकिन यह पेट के कारण अपनी ड्यूटी पर दूर-दूर से आए हुए हैं
कोई मेरठ से आ रहा है कोई मोदीनगर से कोई हापुड़ से और अलग-अलग ब्लॉकों में जाकर गटर की सफाई कर रहे हैं जिन्हें तनखा भी बहुत कम मिलती है सैलरी कम तो कम वह भी समय से नहीं मिलती और कुछ ही महीनों के लिए लोग रखे जाते हैं ऐसी स्थिति में यह लोग हम लोगों शहर मोहल्ले घरों कीसफाई करने में लगे हैं मैं दिल से उनको सलूट करती हूं और सरकार को बताना चाहती हूं जो कुछ नहीं करते उनको आप लोग लाखों की तनखा देते हैं।
और यह इतना बड़ा काम करते हैं उसके बावजूद आप इनको पेट भरने लायक भी पैसे नहीं देते मैं अपनी संस्था के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री माननीयप्रधानमंत्री जी जरूर ध्यान दें यह सफाई कर्मचारी समय पर ना काम करें तो हम अपने ही घर में रहने के लिए मजबूर हो जाएंगे जब गटर ब्लॉकेज हो जाते हैं
तब यह है आकर सफाई करते हैं और मैं कहना चाहती हूं समाज से जोलोग इन्हें अलग निगाह से देखते हैं वह देखना बंद करें और उनकी इज्जत करें कम से कम जिस जगह यह काम कर रहे हैं
मानवता के नाते इनको एक कप चाय तो पिला देनी चाहिएकुछ और इनकी हिम्मत हौसला बढ़ाना मानवता के नाते पूरी समाज से यह कहना चाहती हूं यह लोग भी हमारे बीच के हैं और यह सफाई करमचारी सच्चे रक्षक है हमारे हम सब का फर्ज है
इन सब को इज्जत देना सभी को इज्जत देते हुए मानवता के नाते चाय बिस्किट वह एक एक रेडीमेड पेंट देखकर सभी को हाथ जोड़ते हुए नमस्कार किया