जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । पंचायती चुनाव की मतगणना के बाद खून खराबा होना शुरू हो गया है। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के ग्राम बदरपुर में पूर्व प्रधान को भाइयों समेत हारे हुए ग्राम प्रधान प्रत्याशी ने अपने परिजनों और साथियों के साथ घेर लिया।
पहले तो पूर्व ग्राम प्रधान की स्कॉर्पियो गाड़ी में ट्रैक्टर से टक्कर मारी गई और इसके बाद उन पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार समेत गोली से हमला कर दिया गया। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से जहां गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं हमले में पूर्व प्रधान दो भाइयों समेत घायल हो गए। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है।
रविवार की देर रात हुए हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई। दहशत के मारे लोगों ने दरवाजे खिड़की बंद कर लिए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी जा रही तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। कई हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ग्राम बदरपुर से पूर्व प्रधान महरूददीन और अनवर के अलावा जावेद व इरशाद ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था। रविवार देर रात तक अंसल कॉलोनी में चली मतगणना के बाद पता चला कि चारों प्रत्याशी हार गए हैं और कोई पांचवा जीत गया है।
बताया गया है कि हार की घोषणा होने के बाद अनवर मतगणना स्थल से गांव में पहले आ गया और उसने चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान महरूद्दीन व उसके परिजनों पर हमला करने की योजना बना ली। बताया गया है कि जैसे ही महरूद्दीन भाई फिरोज और सोनू के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से गांव में पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए बैठे अनवर के भाई गोरा ने ट्रैक्टर से उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर मार दी।
इससे पहले की महरूद्दीन और उनके भाई कुछ समझ पाते कि अनवर व उनके दर्जनों हथियारबंद लोगों ने तीनों पर हमला बोल दिया। इस दौरान जहां पूर्व प्रधान का भाई सोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गया,
वही महरूद्दीन और फिरोज घायल हो गए। हमले से एकाएक गांव के लोगों में दहशत फैल गई और अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घर के दरवाजे में खिड़की बंद कर लिए। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात की। कोतवाल उमेश पवार ने बताया कि इस संबंध में दी जा रही तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। मौके से कई हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।