और कोविड-19 के नियमों का पालन करना चाहिए
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । महानगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सुभाष छाबड़ा ने कहा पूरे देश में करोना बीमारी इतना विराट रूप ले चुकी है वह किसी से छुपी हुई नहीं है ना ऑक्सीजनहै ना हॉस्पिटल में जगह है और सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में हर एक हॉस्पिटलों पर एक एक अधिकारी निश्चित करे गए हैं
पर लोगों का कहना है कि ना तो वह फोन उठते हैं ना ही कोई जवाब आता है। आखिर कमी कहां है। सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए और हम सबको इस बात को समझ लेना चाहिए कि करोना जैसी बीमारी से बचने के लिए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी और कोविड-19 के नियमों का पालन करना चाहिए आप देख सकते हैं कि 2020 में जब यह बीमारी आई थी
तो इसका इलाज 60000 से लेकर 80000 तक हो जा रहा था पर अब 2021 में लाखों रुपए भी खर्च करने के बाद नहीं हो पा रहा है। हर जगह कालाबाजारी एक बड़ा रूप ले चुकी है। सरकार द्वारा जो मेडिकल स्टोर खोले गए थे। उन स्टोरों पर दवाई मिलनी चाहिए और सरकारी रेट पर मिलनी चाहिए।