लापरवाही : ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए इस कदर मारामारी मची हुई है कि सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा हैजनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। अपनों की जान बचाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए उनमें इस कदर मारामारी मची हुई है कि सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जारहा है। इससे जहां वह अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं,
वहीं कोरोना को भी बढ़ावा मिल रहा है। उधरऑक्सीजन वाले सिलेंडरों को लेकर जमकर कालाबाजारी हो रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बावजूद इसके स्थिति नहीं सुधर रही है। कोरोना आपदा की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा है। प्रतिदिन जहां जिले में दर्जनों लोगों की मौत हो रही है,
वहीं इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। अस्पतालों में भर्ती अपनों की जान बचाने के लिए लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कविनगर के उद्योग क्षेत्र में स्थित गैस प्लांट पर शनिवार को काफी भीड़ देखी गई।
लोग सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रख रहे थे। उनमें पहले ऑक्सीजन सिलेंडर लेने को लेकर आपाधापी मची हुई थी। बहुत से लोग ऑक्सीजन सिलेंडर सिलेंडर लेने को लेकर मोटी रकम खर्च करने को भी तैयार हैं। इस बीच ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी बढ़ रही है।
कल लिंक रोड थाना क्षेत्र से एक युवक को पुलिस ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार कर भारी संख्या में सिलेंडर बरामद किए थे।