जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नाेएडा । गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बताते चले कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 200 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये है।इसमें अधिकारी,इंस्पेक्टर,उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल शामिल है।
कई संक्रमित हो आइसोलेशन में रखा गया कॉविड 19 से संक्रमित ज्यादातर कर्मी की हालत स्थिर बनी हुई है। कोरोना वायरस से पीड़ित एक उपनिरीक्षक की रविवार को मौत हो गयी।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मीनाक्षी कात्यायन ने बताया गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात 200 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गये है।सभी संक्रमित पुलिस कर्मियों का उपचार चल रहा है उनकी हालत स्थिर है।
200 संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 20 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं।इसमें एसीपी प्रथम नोएडा अंकिता सिंह शामिल है जिनका पहले इलाज चल रहा था।अन्य का इलाज अभी चल रहा है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अब कर्मियों की उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर उनकी ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है।आलोक सिंह ने गंभीर बीमारियो से पीड़ित महिला प्रेग्नेंट महिला पुलिसकर्मी और प्रति रक्षक दमनकारी दवाइयों का सहारा ले रहे पुलिस कर्मियों को सामान्य जगह पर ड्यूटी में तैनात करने का आदेश दिया है।
जनपद में पुलिसकर्मियों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है इस वजह से यह फैसला लिया गया है गौतमबुद्ध नगर पुलिस मुख्यालय की अपर उपायुक्त मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गंभीर बीमारियां ब्लड प्रेशर दिल और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित कर्मी प्रेग्नेंट महिला पुलिसकर्मी और 55 वर्ष से बड़ी आयु पुलिस कर्मियों को भीड़भाड़ वाले और जौखम वाले स्थान पर तैनाती नहीं दी जाएगी।