जनसागर टुडे संवाददाता
मुरादनगर। मतगणना के दौरान प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों की हार जीत के नतीजे धीरे धीरे आने शुरू हो गए थे। जिला पंचायत सदस्यों के नतीजों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। रविवार की देर रात को जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 6 और 7 के नतीजे लोगों के सामने आए तो नतीजों को देख हर कोई हैरान रह गया।
जिला पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 6 से चुनाव मैदान में उतरे पूर्व केबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी की पुत्रवधू रश्मि त्यागी को हराकर सपा नेता विकास यादव की पत्नी मीनू यादव ने एक बार फिर जीत हासिल की है। मीनू यादव दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य बनी है। वहीं जिला पंचायत चुनाव के वार्ड नंबर 7 पर भाजपा नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी ।
जहां पर लोकदल के प्रत्याशी अमित त्यागी ने जिला पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है। इस सीट पर भी भाजपाइयों को बड़ा झटका लगा है। रविवार की सुबह 8 बजे मतगणना मुरादनगर गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज में शुरू हो गई थी।
दोपहर बाद प्रधानों की हार जीत के नतीजे जनता के सामने आने लगे थे लेकिन लोगों को जिला पंचायत सदस्य के नतीजों को जानने के लिए उत्सुकता रही। दिन भर जिला पंचायत सदस्यों के नतीजे जानने को लोग इंतजार करते रहे। साथ ही एक दूसरे को फोन कर जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लडे। प्रत्याशियों की हार जीत के बारे में जानकारी जुटाते रहे।
दिन भर मोबाइल फोन की घंटियां घनघनाती रही। लोग एक दूसरे से पूछ रहे थे कि कौन आगे चल रहा है। वहीं नेताजी भी अपनी पार्टी के लोगों को जिताने क दावें कर रहे थे। रविवार की देर रात तक जिला पंचायत सदस्य के नतीजे घोषित नहीं हुए थे।
जबकि वार्ड नंबर 6 से सपा नेता विकास यादव की पत्नी मीनू यादव और वार्ड नंबर 7 पर चुनाव लड़ रहे लोकदल प्रत्याशी अमित त्यागी की जीत समर्थकों द्वारा उनकी जीत सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही थी। दोनों ही प्रत्याशी मतगणना स्थल पर डटे रहे थे उनको अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र न देने पर हंगामा भी हुआ था ।
पूरी रात दोनों प्रत्याशी मतगणना स्थल पर डटे रहे। सोमवार की सुबह दोनों प्रत्याशियों को काफी गहमागहमी और नोकझोंक के बाद जीत के प्रमाण पत्र दिए गए ।