जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । यूपी में योगी सरकार ने दो दिन का लॉकडाउन और बढ़ा दिया है यानि जो बाज़ार मंगलवार सुबह खोलने थे, वह अब गुरुवार सुबह को खुलेंगे। लॉकडाउन का असर पूरी तरह से बाज़ारों में दिखाई दे रहा है। बाज़ार में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य
दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। जरूरी सेवाओं में भी सिर्फ दवा और दूध की दुकानें ही खुली रही हैं। किराना की दुकानें भी इस बार लॉकडाउन में बंद की गई हैं।
इस बार दुकानदार भी लॉकडाउन का खुद से सख्ती से पालन कर रहे हैं। कविनगर, शास्त्रीनगर के बाज़ार भी
पूरी तरह से बंद हैं तो वहीं शहर के अन्य प्रमुख बाजार भी सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लॉकडाउन को सफल बना रहे हैं।
हालांकि, जहां शहर के बाज़ार बंद हैं, वहां लोग निजी वाहनों से जरूर सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। लॉकडाउन में बेवजह सड़कों पर
घूमने की मनाही के बाद लोग बाइक, कार से घूम रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ चालान काटे जाने के बाद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।