जनसागर टुडे संवाददाता
मुरादनगर। ब्लॉक के गांव जलालाबाद से सचिन चौधरी की पत्नी प्रधान पद की प्रत्याशी माधुरी चौधरी ने प्रधान पद पर जीत हासिल की है। जैसे ही उनके समर्थकों को उनकी जीत की खबर मिली तो उन में खुशी की लहर दौड़ गई।
उनके निवास पर बधाई देने के लिए लोग पहुंचने लगे। जीत हासिल करने के बाद सचिन चौधरी मुरादनगर कस्बा रोड पर स्थित भटनागर भवन पर पहुंचे और उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री मुकेश भटनागर से आशीर्वाद लिया। मुकेश भटनागर ने भी माधुरी चौधरी को जिताने के लिए गांव में प्रचार किया था ।जिसका नतीजा रहा कि आज वह प्रधान बन गई। माधुरी चौधरी ने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं है ।गांव वासियों की जीत है। उनका उद्देश्य है गांव का चहुमुखी विकास कराना है
जो समस्याएं उन्होंने देखी हैं उन को प्राथमिकता के आधार पर कराने का प्रयास किया जाएगा। चुनाव के दौरान पूरे गांव का उन्हें पूरा सहयोग मिला है ।प्रधान के पति सचिन चौधरी ने पूरे गांव के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि गांव वासियों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। गांव वालों की समस्या उनकी समस्या होगी ।
उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री मुकेश भटनागर ने कहा कि माधुरी के प्रधान बनने से गांव में और ज्यादा विकास हो सकेगा। गांव के लोगों ने उन पर विश्वास जताया है ।जिस पर वह खरी उतरने का पूरा प्रयास करेंगी और गांव के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। सचिन चौधरी का भवसागर भवन पर स्वागत किया गया।