जनसागर टुडे संवाददाता :. प्रियंका शर्मा
ग्रेटर नोएडा । जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं डीएम सुहास एल वाई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण, नगर पालिका एवं जिला पंचायत व मलेरिया विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
गांव व सेटरों साफ-सफाई, फागिंग, जागरूकता अभियान समेत सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण नगर, पालिका एवं जिला पंचायत विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में 430 जगहों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नोएडा प्राधिकरण द्वारा 179 ग्राम, सेटर व सोसाइटी आदि में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
इसी तरह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 146 ग्राम, सेटर व सोसाइटी में सैनिटाइजर, नगर पालिका द्वारा वार्ड व मोहल्ले में, जिला पंचायत विभाग द्वारा 19 तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोसाइटी, सेटर और गांवों में 36 जगहों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया