जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा ।. नोएडा पुलिस को उस वक्त एक नई सफलता मिली जब थाना सैक्टर-58 पुलिस ने ऑक्सीजन रेगुलेटर व ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य सम्बंधित चीजों की कालाबाजरी करने वालों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।
इसी क्रम में एसीपी रजनीश वर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सैक्टर-58 अनिल सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर दिनाक 03.05.2021 को अति आवश्यक हाई प्रेशर डबलगेज ऑक्सीजन रेगुलेटर व ऑक्सीजन मास्क की काला बाजारी करने वाला एक अभियुक्त को थाना क्षेत्र के सी-32, सेक्टर-58 के सामने पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त की पहचान हापुड निवासी गौरव पुत्र इन्द्राज सिह के रुप में हुयी।अभियुक्त के कब्जे से 06 हाई प्रेसर डबल गेज ऑक्सीजन रेगुलेटर, 20 ऑक्सीजन मास्क,घटना में प्रयुक्त कार वैगनार व 7260/- रूपये नकद बरामद हुये है।
पुलिस द्वारा की गयी पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चावडी बाजार दिल्ली से हाई प्रेशर डबलगेज ऑक्सीजन रेगुलेटर को 2,500/- रूपये में खरीद कर 6,000/- रूपये में तथा ऑक्सीजन मास्क को 200/- रूपये में खरीद कर 500/- रूपये में कोविड-19 बीमारी से परेशान लोगों को धोखाधडी करके उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हे बेचकर मुनाफा कमाता है।
अभियुक्त के खिलाफ थाना सैक्टर-58 में धारा-188, 269, 270, 420 भादवि व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।