जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा ।. कोरोना के बढ़ते प्रकोप से एक ओर लोगों में दहशत फैली हुयी है वही दूसरी ओर नोएडा के एक अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने अपने परिवार के साथ कॊरोना को मात दे दी।आपको बता दे कि नोएडा के सैक्टर-24 में स्थित ईएसआई अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी टीकम सिंह को कुछ दिन पूर्व कोरोना से संक्रमित हो गये थे।
टीकम सिंह के सम्पर्क में रहने पर उनका पूरा परिवार पत्नी सुनीता सिंह,पुत्री विशाखा सिंह,हिमांशी सिंह,पुत्र प्रियांशु सिह कोरोना से संक्रमित हो गये।लेकिन फिर भी टीकम सिंह ने कोरोना मरीजों की सेवा करते हुये खुद व अपने पूरे परिवार को सुरक्षित रखा।
उन्होंने डाँ प्रदीप कुमार सैनी और डाँ भास्कर ज्योति नियोग की सलाह पर परिवार के सभी सदस्यों में कोरोना समबंधित लक्षण दिखने पर आईटीपीसीआर की जांच करायी।जांच में पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव आया।जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर अनेक पोष्टिक आहार लिये और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने के लिए व्यायाम किया।पूरा परिवार ने इस विषम परिस्थिति में हार ना मान कर कोरोना को मात दे दी।स्वास्थ्य कर्मी टीकम सिंह ने अस्पताल में ड्यूटी करने के साथ-साथ पूरे परिवार को संभाला और अपने आप को संक्रमित नहीं होने दिया।
इससे दूर रहने के लिए पूरे बचाव किये जिससे उन्हें कामयाबी मिली और पूरा परिवार स्वस्थ हो गया।टीकम सिंह ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह घबराएं नहीं और घर पर रहकर अपने को सुरक्षित करने के बाद डॉक्टरों की सलाह लेकर और नियमित रूप से उनका पालन करते हुए करोना को हराया।उधर अस्पताल के कोरोना चिकित्सक राजीव गर्ग का कहना है
कि कोरोना संक्रमित होने पर डरे नहीं इससे इम्यूनिटी लेवल कम होता है।वैसे भी कोरोना के मरीजों को अस्पताल की जरूरत नहीं घर में रहकर ही सावधानी बरत कर डॉक्टरों की सलाह पर दवाई खाकर अपने आप को स्वस्थ कर सकते हैं।
ऐसे कई उदाहरण है जहा 60 वर्ष के लोगों ने भी बिना डर के घर में रहकर दवाई खाकर और उपाय करके अपने आप को स्वस्थ किया है।