Saturday, April 19, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडानोएडा : भाजपा के तीन प्रत्याशी बने जिला पंचायत सदस्य एक बसपा...

नोएडा : भाजपा के तीन प्रत्याशी बने जिला पंचायत सदस्य एक बसपा और एक निर्दलीय जीत

जनसागर टुडे संवाददाता :  प्रियंका शर्मा

नोएडा  :  गौतमबुद्धनगर में जिला पंचायत सदस्य के पांच सीटों मे से 3 पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इनके अलावा पूर्व में चेयरमैन रह चुकी बसपा प्रत्याशी जयवती नागर एवं निर्दलीय प्रत्याशी सुनील भाटी देवटा ने भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज की है।

जिला पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। सोमवार सुबह तक चली मतगणना के दौरान प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की सांसे ऊपर-नीचे होती रही।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि आज सुबह तक चली मतगणना के पश्चात वार्ड नंबर एक पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मोहनी जाटव, वार्ड नंबर तीन पर देवा भाटी उर्फ बृजेश भाटी तथा वार्ड नंबर 5 पर अमित चौधरी को विजयी घोषित किया गया। भाजपा के इन तीनों प्रत्याशियों ने काफी अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया है।

वार्ड नंबर 2 पर पूर्व मे बसपा से जिला पंचायत की चेयरमैन रह चुकी बसपा प्रत्याशी जयवती नागर ने जीत हासिल की, वहीं वार्ड नंबर 4 पर निर्दलीय प्रत्याशी सुनील भाटी देवटा ने जीत दर्ज की। सुनील भाटी देवटा इससे पहले जिला पंचायत के दो चुनावों में भी अपनी किस्मत आजमा चुके थे,

लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी। इस बार वह बसपा से टिकट लेने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने यहां से वार्ड नंबर से 4 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा। उन्होंने भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी शिकस्त दी। आज सुबह आए चुनाव परिणामों के बाद विजयी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल था,

वही हार का सामना करने वाले प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों में मायूसी थी। चुनाव परिणामों की घोषणा होते ही प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था।

समर्थक जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देने में लगे हुए थे। सोशल मीडिया, मोबाइल फोन के माध्यम से विजयी प्रत्याशियों को जीत की बधाई मिल रही थी। वहीं जिला पंचायत चुनाव में हार का सामना करने वाले वाली समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के जिमेदार नेताओं का कहना है कि वह हार के कारणों की समीक्षा करेंगे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img