Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRग्रेटर नॉएडाग्रेटर नोएडा :अवैध निर्माण करने के आरोप में दो के खिलाफ केस...

ग्रेटर नोएडा :अवैध निर्माण करने के आरोप में दो के खिलाफ केस दर्ज

जनसागर टुडे संवाददाता : प्रियंका शर्मा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित शाहबेरी में अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने पर ग्रेनो प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक की ओर से दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक अमित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाहबेरी गांव के खसरा संख्या 202 पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में निर्माण के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। इससे पहले यहां हो रहे अवैध निर्माण को कई बार रुकवाया जा चुका है।

अब अवैध निर्माणकर्ता पुलिस से बचने के लिए रात में प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्माण करा रहे हैं। संबंधित खसरा संख्या पर चिपियाना बुजुर्ग के सुंगनपाल टीन शैड व कमरों का निर्माण अवैध रूप से करा रहा है। वहीं एक अन्य मामले में प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक वर्क सर्कल राकेश कुमार ने भी इसी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाहबेरी के खसरा संख्या 314 पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण हो रहा है।

संबंधित खसरा संख्या पर मेसर्स नेविका एंड नयन हाउसिंग डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से चारदीवारी और कमरे का अवैध निर्माण आशीष की ओर से कराया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img