जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नाेएडा । जिले में कोरोना से बिगड़ते हालात में यहा एक तरफ मरीज दर दर की ठोकर खा रहे है वही दूसरी तरफ सीएमओ द्वारा सभी स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुशत होना का द्वारा किया जा रहा है।इसी विषय को लेकर नेफोमा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया है
कि गौतमबुद्ध नगर जनपद में चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी द्वारा न्यूज़ में आकर यह बताया जाता हैं कि जनपद में कहीं पर ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर और रेमेडीसीवेर इंजेक्शन की कमी नहीं है।लेकिन फिर भी कोरोना मरीज सड़कों पर अस्पतालों में बिना इंजेक्शन बिना ऑक्सीजन के मर रहे हैं। जनपद में ऑक्सीजन और रेमेडीसीवेर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी की जा रही है
लेकिन जिला प्रशासन उसपर अंकुश लगाने सफल नही हो पायी है।जिससे मरीजों और उनके परिजनों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कई कोरोना मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठे।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने मुख्यमंत्री से मांग कि सीएमओ के कार्य की तुरंत जांच करायी जाये।
जिससे असलीयत का पता चल सके।क्योंकि ऐसे भी कई मरीज है जिन्होंने सीएमओ के पैर तक पकड़े फिर भी उनको इलाज नहीं मिल पाया।इलाज के अभाव में उनकी रौत तक हो गयी।
अगर कोरोना के मरीजों को समय पर बेड, इंजेक्शन और ऑक्सीजन मिल जाती तो सैकड़ों मरीजो की जान बच सकती थी।