जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। इंडिया न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार ललित मोहन का शनिवार सुबह हृदय की गति रुकने से निधन हो गया।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ये कोरोना से संक्रमित पाए गये थे। आपको बता दे कि मिलनसार व सरल स्वभाव के नोएडा के चर्चित पत्रकार ललित मोहन काफी लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे थे।
वे कई अखबारों और चैनलों में निष्पक्ष रियपोटिंग कर चुके है।फिलहाल वो काफी समय से इंडिया न्यूज में कार्यरत थे।आज सुबह करीब 9:30 बजे ललित मोहन को अचानक छाती में दर्द होने के कारण कैलाश अस्पताल ले जाया गया।हालात ज्यादा खराब होने पर उन्हें चंद मिनटों बाद ही वेंटिलेटर पर ले जाया गया।अस्पताल के महाप्रबंधक वीबी जोशी ने बताया कि वेंटिलेटर पर जब उन्हें सपोर्ट दिया गया तो कुछ ही देर बाद ही उनकी सांसें थम गई।उनकी कोरोना वायरस की जांच नही की गयी।प्रथम दृष्टाया उनका निधन हार्ट अटैक से ही हुआ है।
बताते चले कि ललित मोहन अपनी निर्भीक,बेबाक टिप्पणी व स्पष्टवादिता के लिए मशहूर थे।वह किसी बात को स्पष्ट होकर कही भी निर्भीक होकर टिप्पणी करते थे।इन्हीं सब कारणों से वह अक्सर विवाद व चर्चा में भी रहते थे।ललित मोहन भगवान शनिदेव के भक्त थे अजीब इत्तफाक है कि आज उनका निधन भी शनिवार के दिन ही हुआ।
उनके निधन की खबर सुनकर पूरे जिले के मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।ललित मोहन के निधन पर मीडिया जगत से जुड़े लोगों,राजनीतिक दलों के नेताओं,स्वंयसेवी एंव समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने दुख व्यक्त करते हुये शोक संतत परिवार को सांत्वना दी।