Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादबंगाल में कमल खिलाने के चक्कर में देश को मौत के मुंह...

बंगाल में कमल खिलाने के चक्कर में देश को मौत के मुंह मे झोंक दिया

गाााजियाबाद  :  आज समाजवादी पार्टी महानगर मुरादाबाद की एक बर्चुअल बैठक में वक्ताओं ने कहा भाजपा ने देश के चार राज्यों में चुनाव और उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों से देश को मौत के मुंह में झोंकने का कार्य दिया हैं देश और प्रदेश में लाखों की तादाद में बढतें मरीजों बढ़ती मौतों पर दुःख जताया और अफ़सोस जाहिर किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की आज समाजवादी पार्टी महानगर मुरादाबाद की एक बर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आज के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई एवं पश्चिम बंगाल में जीत पर शेरनी दीदी ममता बनर्जी को शुभकामनाएं दीं और नफरत की राजनीति के अंत की शुरुआत बताया और कहा अगला राउंड उत्तर प्रदेश में होगा।

महानगर अध्यक्ष हाजी मन्नू कुरेशी ने कहा आज कोरोना महामारी संक्रमण के बहुत गंभीर हालात हैं जनता कोरोना से भय के माहौल में जी रही हैं और त्राहि- त्राहि कर रही है उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है जनता को अपने जीवन का कुछ पता नही है अस्पतालों के बुरे हालात हैं ओक्सिजन जनता को मिल नही रही है न अस्पतालों में बेड उपलब्ध हो रहे किसी न किसी परिवारों में रोज मौतें हो रहीं हैं

लोग अवसाद में जी रहें हैं भाजपा जनता की लाशों पर राजनीति कर बंगाल जीतना चाहती थी पर अपने मंसूबों में कामयाब नही हो पाई। महासचिव धर्मेन्द्र यादव ने कहा कोरोना संक्रमण से भारत में भयंकर हालत हैं देश की जनता मौत के मुंह मे समा रही हैं और पूरे देश की भाजपा बंगाल में लाखों किरायें के लोगो की रैलियां कर रही थी

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव कर दर्जनों अधयापकों का कोरोना होने निधन हो गया और आने बाले समय और और भयंकर हालत होंगे जिसकी जिम्मेदारी भाजपा की होगी बंगाल के चुनाव के परिणाम को नफरत की राजनीति का अंत बताया और कहा इस परिणाम से हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई भाईचारा मजबूत होगा।

बर्चुअल बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी मन्नू कुरेशी महासचिव धर्मेन्द्र यादव हाजी सरताज आलम हाजी अकरम हाजी इशरत अली नदीम सलमानी अजीम खान सिद्दीक कुरैशी जहांन उल्ला खान मुनाजिर सैफी नजाकत अली उस्मान अली अमान खान शालनी सक्सेना लुकमान खान अनित भटनागर तरुण मदान शाहिद मलिक बदुद खान अनस शम्शी आदि थे

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img