Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादनिगम द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयास की पार्षद हिमांशु लव...

निगम द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयास की पार्षद हिमांशु लव ने की सराहना

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद :  नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लाल का कहना है कि वैश्विक महामारी कोविड -19 संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु गाजियाबाद नगर निगम पूर्णरूपेण प्रयासरत है । सभी वाडौं / क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन , फोगिंग , साफ – सफाई का कार्य दोनो पालियों में नियमित रूप से कराया जा रहा है ।

आपके वार्ड हेतु गठित निगरानी समिति का अध्यक्ष होने के नाते आपके द्वारा क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों एवं क्षेत्र के संक्रमित व्यक्तियों / अप्रवासी व्यक्तियों की सूचना नगर निगम एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है । निगम द्वारा कराये जा रहे सेनेटाईजेशन , फोगिंग , साफ – सफाई के कार्यों में सहयोग प्रदान किये जाने के साथ – साथ क्षेत्र वासियों को संक्रमण से बचाव / सुरक्षित रहने के उपायो की जानकारी देते हुए जागरूक किये जाने का कार्य भी आपके द्वारा किया जा रहा है जोकि एक सार्थक प्रयास है ।

सहयोग के लिए आपका आभार व्यक्त करते हुए लव ने कहा कि मैं आपके द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयास की सराहना करता हूँ । उन्होंने आगे कहा कि आशा करता हूँ कि नगर निगम द्वारा पूर्व में निगरानी समितियों को अपने क्षेत्र में कोविड -19 संक्रमण से ग्रसित व्यक्तियों की जाँच / पहचान हेतु उपलब्ध कराये गये इंफ्रारेड थर्मामीटर , पल्स आक्सीमीटर क्रियाशील स्थिति में होंगे किन्तु संक्रमण के बढते प्रसार / प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए आपको इंफ्रारेड थर्मामीटर , पल्स आक्सीमीटर पुनः उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि संक्रमित व्यक्तियों की जाँच / पहचान की कार्यवाही त्वरित गति से करने में ओर अधिक सुविधा मिल सके । कामना करता हूँ

कि कोविड -19 वैश्विक महामारी की आपदा की इस घडी में आप एवं सभी क्षेत्रवासी स्वस्थ रहें । नैतिक कार्यों के साथ – साथ निगम के कार्यों में अपना सहयोग एवं अमूल्य समय प्रदान करने तथा आप द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए मैं पुनः आपका आभार व्यक्त करता हूँ ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img