Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादवर्चुवल कान्फ्रेसिंग के द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (बालिका), ग्रेस केयर मूवमेंट (बालिका)...

वर्चुवल कान्फ्रेसिंग के द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (बालिका), ग्रेस केयर मूवमेंट (बालिका) एवं उडयन केयर होम (बालिका) का किया गया निरीक्षण  

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद   :   जनपद न्यायाधीश,  जितेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा गठित महिला सम्प्रेक्षण गृह समिति की चेयरमैन  रीता सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी. एक्ट) एवं  नेहा रूंगटा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में वर्चुवल कान्फ्रेसिंग के द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (बालिका), ग्रेस केयर मूवमेंट (बालिका) एवं उडयन केयर होम (बालिका) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संश्था में उपस्थित बालिकाओं से वी.सी. से उनकी कठिनाईओं के बारे में जाना गया, बच्चियों द्वारा बताया गया कि उन्हे किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नही है। संस्था प्रभारी अधिक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि उनके बालिका गृहों में कुछ बच्चियां कोरोना धनात्मक है। समिति द्वारा अधिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया कि वह कोरोना धनाकत्मक बालिकाओं को अन्य बच्चियों से अलग आइसोलेट कर कोविड-19 के मापदंडों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए चिकित्सक की उचित देख-रेख में उनका समुचित उपचार करवायें एवं चिकित्सक की राय के अनुसार आवश्यकता पडने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती करायें। समिति द्वारा बच्चियों को बताया गया कि वैश्विक कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव हेतु सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए उचित दूरी बनाये रखें, मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करें एवं सैनिटाईजर अथवा साबुन से हाथ साफ करें।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img