देश और प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मच रहा है प्रशांत कौशिक
जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : युवा समाजसेवी एवं सपा नेता प्रशांत कौशिक ने शुक्रवार को कहा मानवता शर्मसार हो रही है। सरकार की नाक के नीचे सारे काम हो रहे हैं । कालाबाजारी भी हो रही है। 400 का इंजेक्शन 20 हजार से 30 हजार में बिक रहा है और देश और प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मच रहा है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बयान दे रहे हैं
कि प्रदेश में ना तो ऑक्सीजन की कमी है ना ही बेड की और ना ही दवाइयों की कमी है। प्रदेश सरकार कह रही है जिन मरीजों को सरकारी अस्पताल में बेड की व्यवस्था या दवाई की व्यवस्था नहीं हो रही है उन मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट कराएं जिसका खर्चा सरकार देगी । जबकि हकीकत कुछ और ही है
ना तो अस्पतालों में बेड हैं और ना ही ऑक्सीजन और ना ही दवाइयां और मानवता को शर्मसार करने वाली बात कालाबाजारी बहुत तेजी से हो रही है। योगी कहते हैं प्राइवेट अस्पतालों का खर्चा सरकार देगी। जब आप दवाइयां या ऑक्सीजन रेट टू रेट नहीं दिला सकते तो आप प्राइवेट अस्पतालों का खर्चा कैसे दे सकते हो । भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है ।
जब सरकार को इस महामारी से लड़ने का उपाय करना चाहिए था । तब यह सरकार चुनाव की तैयारी कर रही थी अगर सही समय रहते सही कदम उठाए जाते तो आज यह स्थिति नहीं होती चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है जिसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।