Sunday, April 20, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादप्रदेश में बेड एवं इलाज न मिलने के कारण टूट रही लोगों...

प्रदेश में बेड एवं इलाज न मिलने के कारण टूट रही लोगों की सांसे : वीरेंद्र यादव

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद :  समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते भयंकर प्रकोप का जो थमने का नाम नही ले रहा है तथा लगातार कोविड 19 से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्डन शमसान घाट पर मृतक जनों के शव लाईन में लगे है तथा घाटों में उनका क्रिया कर्म करने का नम्बर दिल को दहला दे रहा है,

हमने 20/04/2021 को माननीय मुख्यमन्त्री जी को पत्र लिखकर जनपद गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामले से अवगत कराते हुए असपतालों की कमी, ऑक्सीजन के लिए पीड़ितों का दर-दर भटकने, दवाईयों की भारी कमी के बारे में शीघ्र समाधान का निवेदन किया था, लेकिन आज भी जनपद गाजियाबाद में कोरोना से लड़ने की व्यवस्था में भारी कमी है,

अस्पतालों में बेड की भारी कमी, ऑक्सीजन की कमी और रेमेडेसिवर इंजक्शन का अभाव है, हमारी यह मांग है कि अति शीघ्र व्यवस्था में सुधार किया जाय. जिससे लोगों की जान बचायी जा सके| मेरी यह भी मांग है हिन्डन के किनारे करेहडा गाँव के शमसान में भी शव जलाने की व्यवस्था हिन्डन शमसान की तरह की जाय, जिससे वहां दबाव कम हो| लोग आठ-आठ घन्टे शमसान घाट पर अपने परिजनों को लेकर क्रिया कर्म के इंतजार में भय के वातावरण में जी रहे है| शासन-प्रशासन अति शीघ्र व्यवस्था करना सुनिश्चित करे|

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img