जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । प्रदेश के व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की गुजारिश की है उन्होंने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कोरोना से निपटने के लिए वर्चुअल बैठकें ले रहे हैं। यह बेहद सकून की बात है कि मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर लॉकडाउन की अवधि को तीन दिनों तक कर दिया गया है। लेकिन महामारी के स्वरूप को देखते हुए लॉकडाउन को और अधिक दिनों तक बढ़ाया जाना चाहिए। यह देखा गया है कि लॉकडाउन के कारण संक्रमण की गति में कमी आई है। ऐसे में लॉकडाउन को और अधिक दिनों तक बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता में कोरोना को लेकर इस कदर डर समाया हुआ है कि वे अब खुद ही घर से निकल नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कम से कम पंद्रह दिनों का लॉकडाउन लगना चाहिए।