कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई केदिए आदेश
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए रात्रि कर्फ्यू का पालन कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक सड़क पर उतरे और अधीनस्थ अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
इस दौरान पुलिस कप्तान ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए यह जरूरी है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। कोविड आपदा की दूसरी लहर ने चौतरफा आतंक मचा रखा है। एक भी दिन ऐसा नहीं जा रहा है, जिस दिन मौतों का तांडव न होता हो।
इसको देखते हुए जहां रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ है, वही शनिवार और रविवार से बढ़ाकर कोरोना कर्फ्यू को 3 दिन यानी अब सोमवार तक कर दिया गया है, जो शुक्रवार की रात 8:00 बजे से शुरू होकर मंगलवार की सुबह 7:00 बजे तक रहेगा। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक रात्रि कर्फ्यू का शक्ति से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे और अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बिना मास्क नजर आने वाले लोग के लगातार चालान काटे जाएं। इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जाए। पुलिस कप्तान काफी देर तक सड़क पर रहे। इस दौरान अधिकारियों में अफरा- तफरी का माहौल रहा।